Thu. Mar 28th, 2024

आगामी तीन दिनों तक बारिश के कारण बाढ तथा भूस्खलन की सम्भावना

फाईल तस्वीर

२७ जुलाई, काठमांडू । जल तथा मौसम विज्ञान विभाग ने मध्यपहाडी क्षेत्रों के लोगों से आग्रह करते हुये कहा है कि आगामी तीन दिनों तक भारी वर्षा की सम्भावन है कृपया सावधान रहें ।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गत सप्ताह के तुलना में इस सप्ताह कम बारिस होगी परन्तु पहाडी भाग होने के कारण नहियों मे पानी काफी बढ सकता है । इसलिये विभाग ने बताया है कि सभी को सावधान रहने की आवश्यक्ता है ।
विभाग का सूचना अधिकारी विक्रम श्रेष्ठ जुवा ने बताया कि गण्डकी प्रदेश का काली गण्डकी, सेती गण्डकी तथा प्रदेश नम्बर ५ का पश्चिम राप्ती, तिनाउ और बबई नदी की सहायक नदियों में पानी का बहाव बढने की सम्भावना है ।
उन्होंने बताया आगामी तीन दिन १३, १४ और १५ गते गण्डकी और प्रदेश नम्बर ५ के साथ साथ सुदूरपश्चिम का कञ्चनपुर और डडेल्धुरा में भी बाढ का सम्भावना हे । प्रदेश नम्बर २ का बारा, पर्सा और सप्तरी में भी बाढ की सम्भावना है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: