Fri. Mar 29th, 2024

सरकार ने कुछ नहीं किया, ऐसी प्रचार–बाजी में सत्यता नहीं हैः मुख्यमन्त्री पोखरेल

शंकर पोखरेल/फाईल तस्वीर

काठमांडू, ६ अगस्त । प्रदेश नं. ५ के मुख्यमन्त्री शंकर पोखरेल ने दावा किया है कि कुछ व्यक्तियों की ओर से प्रचारित ‘सरकार ने कुछ नहीं किया’ कथन में कोई भी सत्यता नहीं है । दाङ जिला लमही स्थित खानेपानी आयोजना उद्घाटन करते हुए बिहीबार मुख्यमन्त्री पोखरेल ने ऐसी दावा की है । मुख्यमन्त्री पोखरेल को मानना है कि सरकार में कुछ कमी–कमजोरियां हो सकती है, लेकिन जनता के पक्ष में बहुत कार्य किया, उसको खुलकर प्रशंसा होनी चाहिए ।
इसीतरह कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए प्रदेश नं. ५ के भौतिक पूर्वाधार विकास मन्त्री वैद्यनाथ चौधरी ने कहा कि खानेपानी आयोजना निर्माण करने से ही विकास संभव नहीं है, पानी की स्रोत संरक्षण के लिए भी काम करना चाहिए । उनका कहना है कि दाङ में पानी का स्रोत कम है, इसीलिए पहचान कर उसको संरक्षण के लिए भी काम करना चाहिए ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: