भारतीय विदेश सचिव नेपाल में, उच्च स्तरीय भेटवार्ता आज से ही शुरु
काठमांडू, २६ जनवरी । भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला नेपाल आए हैं । दो दिनों की औपचारिक भ्रमण के दौरान नेपाल–भारत द्विपक्षी हित के संबंध में उच्चस्तरीय भेटवार्ता होने जा रहा है । श्रृंगला विशेष विमान से भारतीय शहर नयां दिल्ली से काठमांडू आए हैं ।
कार्यतालिका अनुसार आज बिहीबार से ही विदेश सचिव श्रृंगला औपचारिक भेटवार्ता शुरु कर रहे हैं । गौशला स्थित द्वारिका होटल में उनको रहने के लिए व्यवस्था की गई है । आज फस्टआवर में परराष्ट्र सचिव भरत पौड्याल के साथ बातचीत की कार्यतालिका है । उसके बाद परराष्ट्रमन्त्री प्रदीप ज्ञावली के साथ भेटवार्ता होनेवाला है । क्रमशः प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली और राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी के साथ भी भेटवार्ता की कार्यतालिका है ।
स्मरणीय है कि भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला सहज ही नेपाली भाषा बोल सकते हैं । इसीलिए उन्होंने त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल में अवतरण होने के बाद पत्रकारों से नेपाली भाषा में ही बातचीत किया है । सचवि श्रृंगला ने कहा कि वह पहले भी नेपाल आ चुके हैं, लेकिन विदेश सचिव के रुप में वह पहली बार नेपाल आए हैं ।
सचिव श्रंगला ने कहा है कि कल शुक्रबार वह नेपाल–भारत मैत्री संबंधी विषयों में बोलनेवाले हैं । उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि भ्रमण के दौरान वह गोरखा जिला भी जानेवाले हैं । स्मरणीय है, गोरखा जिला में भारतीय सहयोग से ५० हजार घर निर्माण हो रहा है । वि.सं. २०७२ साल के भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त घरों का निर्माण कार्य जारी है और ४० हजार घरों का निर्माण सम्पन्न हो चुका है ।