पिछले २४ घंटों में १२५५ नयां व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी
काठमांडू, २९ नवम्बर । पिछले २४ घंटों में नेपाल में १२५५ नयां व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण पुष्टी हुई है । देशभर स्थित प्रयोगशाला में कूल ८००८ नमूना परीक्षण करने पर उल्लेखित संख्या में संक्रमित मिल गए हैं । नयां संक्रमितों के साथ नेपाल में कोरोना से संक्रमित होनेवालों की कूल संख्या २३१९७८ पहुँच गई है । कूल संक्रमितों में से २१२५९० ठीक भी हो चुके हैं ।
स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के अनुसार संक्रमितों में से आज तक १४७९ व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । मन्त्रालय के अनुसार आज के दिन १७९०९ सक्रिय संक्रिमत हैं ।