प्रधानमन्त्री ओली चुनाव से निर्वाचित तानाशाह हैंः नेपाल
काठमांडू, २६ जनवरी । नेकपा (प्रचण्ड–माधव) समूह के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल ने कहा है कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली चुनाव से निर्वाचित तानाशाह है । उन्होंने यह भी दावा किया कि उनको ार्टी ने कारवाही किया है और अब वह साधारण सदस्य भी नहीं है ।
अपने समूह द्वारा ताप्लेजुङ में आयोजित सभा को सम्बोधन करते हुए नेता नेपाल ने कहा– ‘अब ओली कम्युनिष्ट पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं । कूल ४४१ सदस्यों में से ३०० केन्द्रीय सदस्यों ने उनको पार्टी से हटाने का निर्णय लिया है । इसीलिए वह सिर्फ ओली गुट के लिए अध्यक्ष हो सकते हैं, नेकपा के लिए नहीं ।’
चुनाव चिन्ह ‘सूर्य’ पर दावा छोड़ देने के लिए भी नेता नेपाल ने प्रधानमन्त्री ओली से आग्रह किया । उन्होंने कहा– ‘सूर्य चुनाव चिन्ह पर आशा मत रखिएगा । बयलगाडा लेकर चुनाव में सहभागी हो सकते हैं ।’ नेता नेपाल ने दावा किया कि ओली चुनाव से निर्वाचित तानाशाह हैं ।