Thu. May 2nd, 2024

पूर्व सभामुख दमननाथ ढुंगाना के विरुद्ध भी अदालत की अवहेलना संबंधी मुद्दा पंजीकृत

दमननाथ ढुंगाना, फाईल तस्वीर

काठमांडू, २६ जनवरी । पूर्व सभामुख दमननाथ ढुंगाना के विरुद्ध भी अदालत की अवहेलना संबंधी आरोप में सर्वोच्च अदालत में मुद्दा पंजीकृत की गई है । पूर्व सभामुख ढुंगाना द्वारा कुछ दिन पहले व्यक्त विचार को लेकर राजाराम घिमिरे के साथ अन्य ४ व्यक्तियों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी अभिव्यक्ति में न्यायाधिशों का अपमान किया है ।
संसद् बिघटन विरुद्ध आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व सभामुख ढुंगाना ने कहा था कि संसद् बिघटन असंवैधानिक है, इसीलिए संसद् पुनस्र्थापना होना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा था कि अगर नहीं होगा तो आन्दोलनकारी न्यायाधीश को घसिटकर सडक में ले आ सकते हैं । उनकी यही अभिव्यक्ति को अदालत का मानहानी कहते हुए ढुंगाना के विरुद्ध सर्वोच्च अदालत में रिट पंजीकृत की गई है ।
स्मरणीय है, आज ही प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली के विरुद्ध भी अदालत की अवहेलना आरोप में मुद्दा पंजीकृत हुई है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: