आँनलाइन स्टोर करें डाटा
पेन ड्राइव और हार्डडिस्क को अब अलविदा कहने का वक्ता आ गया है । अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है, तो आप आँनलाइन डाटा स्टोर कर सकते हैं । क्लाउड कम्प्यूटिंग को पेन ड्राइव का किलर कहा जाए, तो गलत नहीं होगा । अक्सर लोगों को एक आम समस्या का सामना करना पडता है कि वे अपना डाटा कहाँ संभाल कर रखें – कम्प्युटर की हार्डडिस्क फुल होने से आप कई बार डाटा सेव नहीं कर पाते । नतीजतन या तो पेन ड्राइव का सहारा लेना पडता है या फिर हार्डडिस्क प|mी रखने के लिए डाटा डिलीट करना पडता है । या फिर सीडी में डाटा राइट करके रखना पडता है, लेकिन अगर आप होम पीसी यूजर हैं, तो आपके लिए आँनलाइन स्टोरेज आँप्शन परफेक्ट है । हम यहाँ आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही मेगा आँनलाइन प|mी डाटा स्टोरेज एप्लीकेशन के बारे में । जिनके जरिए आप अपना डाटा सेफ रख सकते हैं । धधध।बमचष्खभ। एड्राइव अपने बेसिक प्लान में सबसे ज्यादा ५० जीबी का प|mी डाटा स्टोरेज दे रही है । एड्राइव पर यूजर एमएस आँफिस शीट्स, फोर्ल्र्डस, एप्लीकेशंस, फोटोग्राफ्स, म्यूजिक और वीडियो फाइल्स वगैरह डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं । यहाँ तक कि डाटा की आँनलाइन शेयरिंग भी कर सकते हैं । एड्राइव की सबसे खास है इसकी जोहो एडीटर एप्लीकेशन, जिससे वर्ड डाँक्यूमेंट को आप गूगल डाँक्स की तरह बिना हार्डडिस्क पर डाउनलोड किए एडिट और सेव कर सकते हैं । स्काईड्राइव पर २५ जीबी का प|mी स्टोरेज किया जा सकता है । यहाँ पर यूजर अपने फोर्ल्र्डस, आँडियो-वीडियो फाइल्स, एमएस आँफिस डाँक्यूमेंट्स को एडिट भी कर सकते हैं । हाँटमेल या विंडो लाइव यर्ूजर्स अपने आईडी से लाँग इन कर सकते हैं । इसके अलावा अपनी यूजेज के हिसाब से आँनलाइन फोल्डर भी क्रियट कर सकते हैं । स्काईड्राइव पर डे्रग का भी आँप्शन है । धधध।लष्खष्य। नीवियो एड्राइव पर १० जीबी का डाटा प|mी स्टोर कर सकते हैं । अपना लाँग-इन आईडी क्रियट करने के बाद यूजर इसमें ड्रैग एंड आँप्शन के जरिए वर्ड फाइल्स, फोर्ल्र्डस, एप्लीकेशंस, फोटोग्राफ्स, म्यूजिक और वीडियो फाइल्स डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं । धधध।यउभलमचष्खभ। ओपनड्राइव पर ५ जीबी का डाटा स्टोर किया जा सकता है । होम यर्ूजर्स के लिए इसका बेसिक प्लाँन प|mी है । ओपनड्राइव पर अधिकतम १ जीबी प्रतिदिन का डाटा स्टोर कर सकते हैं । साथ ही अधिकतम फाइल साइज १०० एबी तक है । इसके अलावा २०० केबीपीएस की स्पीड से डाटा डाउनलोड किया जा सकता है । वहीं ओपनड्राइव के लिए कोई साँफ्टवेर डाउनलोड नहीं करना पडता, वेबसाइट से ही एक्सेस कर सकते हैं । ड्राँपबाँक्स पर २ जीबी का प|mी डाटा स्टोर किया जा सकता है । एक ऐसी ही वेबसाइट है, जिस पर आप फाइल शेयर के साथ-साथ सिंक भी कर सकते हैं । अगर आप आँफलाइन हैं तो भी डेस्कटाँप पर सेव एप्लीकेशन आँफलाइन आँटोमैटिक सिंक करती रहेगी और जैसे ही आप आँनलाइन होंगे, र्सवर पर आँटोमैटिक अपडेट हो जाएगा । ड्राँपबाँक्स म्यूजिक, फाइल्स और आँनलाइन फोटोशेयरिंग फोल्डर भी क्रिएट कर सकते हैं । ड्राँपबाँक्स फाइल्स का आँटोमौटिक बैकअप भी लेता रहता है । इसके अलावा, कम्प्युटर की हार्डडिस्क से डिलीट फाइल भी रिकवर कर सकते हैं । वहीं ब्लैकबैरी, आईफोन और एड्राय यर्ूजर्स मोबाइल यर्ूजर्स डाटा को आँनलाइन सिंक करने के साथ-साथ कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं ।