Wed. Dec 4th, 2024

मुझे नयाँ गृहमन्त्री के रुप में प्रचार–प्रसार किया जा रहा है, लेकिन यह सब झूट हैः गौतम

वामदेव गौतम, फाईल तस्वीर

काठमांडू, २० फरवरी । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के नेता वामदेव गौतम ने कहा है कि कुछ ऑनलाइन संचार माध्यमों ने उनकी चरित्र हत्या करने की प्रयास की है । उन्होंने कहा है कि वर्तमान ओली सरकार में उनको नयां गृहमन्त्री के रुप में प्रचार–प्रसार किया जा रहा है ।
अपने फेशबुक मार्फत उन्होंने कहा है– ‘फेरि एक बार मेरी चरित्र हत्या प्रयास हो रहा है । कुछ ऑनलाइन संचार माध्यम ने लिखा है कि वामदेव गौतम केपीशर्मा ओली नेतृत्व में रहे वर्तमान सरकार में गृहमन्त्री बन रहे हैं । यह भ्रमक और दुरासययुक्त समाचार है ।’ ऐसी भ्रमपूर्ण समाचार के प्रति विश्वास ना करने के लिए भी उन्होंने आग्रह किया है ।
स्मरणीय है, संसद् बिघटन संबंधी मुद्दा के कारण सत्ताधारी दल नेकपा पार्टी अनौपचारिक रुप में विभाजित है । लेकिन नेता गौतम दोनों समूह में नहीं हैं । उनका कहना है कि वह नेकपा को पुनः एक पार्टी बनाने के लिए अभियान संचालन कर रहे हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: