अगर अदालत से संसद् पुनस्र्थापना नहीं होगी तो कांग्रेस चुनाव में जाने के लिए तैयार हैः निधि
रौतहट, २० फरवरी । नेपाली कांग्रेस के उप–सभापति विमलेन्द्र निधि ने कहा है कि अगर सर्वोच्च अदालत से संसद् पुनस्र्थापना के विपपरित निर्णय आएगा तो उसको स्वीकार करने के लिए कांग्रेस तैयार है । उनका कहना है कि अदालती निर्णय स्वीकार करते हुए नेपाली कांग्रेस चुनावी तैयारी में आगे बढ़ेगी । शुक्रबार रौतहट जिला स्थित चन्द्रनिगाहपुर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने ऐसा कहा है ।
संसद् बिघटन को असंवैधानिक और अलोकतान्त्रिक कदम मानते हुए उन्होंने कहा– ‘अगर सर्वोच्च अदालत से संसद् पुनस्र्थापना नहीं होगी तो उक्त निर्णय को स्वीकार करने के लिए कांग्रेस तैयार है । उनका कहना है कि प्रधानमन्त्री द्वारा हुए असंवैधानिक कदम के प्रति कांग्रेस चुप नहीं है । उपसभापति निधि ने आगे कहा– ‘लेकिन कांग्रेस अदालती निर्णय के प्रतिपक्षा में है ।’ उन्होने यह भी कहा है कि देश में देर–सबेर चुनाव होना अनिवार्य है, इसीलिए कांग्रेस चुनाव से भागनेवाला नहीं है ।