सशस्त्र पुलिस इन्स्पेक्टर ५० हजार घूस रकम के साथ गिरफ्तार
बुटवल, २५ फरवरी । सशस्त्र पुलिस बल नेपाल बेस कैंप गैडहवा–३ लोण्डिहवा रुपन्देही में कार्यरत सशस्त्र पुलिस इस्पेक्टर दधिराम पौडेल को ५० हजार घूस रकम के साथ बुटवल स्थित अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग टोली ने गिरफ्तार किया है । आयोग के बुटवल स्थित कार्यालय प्रवक्ता सुरेश भुसाल के अनुसार इन्स्पेक्टर पौडेल उल्लेखित बेस कैंप के इन्चार्ज भी है । उनके साथ उसी बेस कैंप में कार्यरत सशस्त्र पुलिस नायब निरीक्षक राजेश प्यासी को भी गिरफ्तार किया गया है ।
आरोप है कि उन लोगों ने सेवाग्राही से ५० हजार रुपये घूस के रुप में लिया है । काठ फर्निचर उद्योग संचालन करनेवाले सेवाग्राही से काम में सहजीकरण करने देने के नाम से घूस लेनेवाले दोनों को अख्तियार ने अपने नियन्त्रण में लेकर अनुसंधान कार्य आगे बढ़ाया है ।