नेकपा को पुनः एक बनाने के लिए नेता गौतम का प्रयास, बालुवाटार में मिल गए प्रधानमन्त्री ओली से
काठमांडू, २६ फरवरी । संसद् बिघटन संबंधी मुद्दा को लेकर विभाजित सत्ताधारी दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) को पुनः एक बनाने के लिए पार्टी उपाध्यक्ष वामदेव गौतम ने अपना प्रयास जारी रखा है । यही प्रयास स्वरुप उन्होंने शुक्रबार प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली के साथ प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में भेटवार्ता किए हैं ।
प्राप्त सूचना अनुसार करीब १ घंटा तक जारी भेटवार्ता में नेता गौतम ने प्रधानमन्त्री से आग्रह किया है कि वह जो भी निर्णय करेंगे, वह पुनः पार्टी एकता के लिए हो सके । नेता गौतम ने कहा है कि पार्टी विभाजन होते वक्त वह तटस्थ रहकर पार्टी को एक बनाने के लिए प्रयास किया है, आज भी उनका अभियान जारी है ।
स्मरणीय है, विभाजित नेकपा को पुनः एक बनाने के उद्देश्य लेकर ही कल बिहिबार नेता गौतम ने प्रचण्ड–माधव समूह के अध्यक्ष द्वय पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड और माधव कुमार नेपाल के साथ भेटवार्ता किया था ।