विकास विरोधी व्यक्ति सरकार विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैंः मुख्यमन्त्री पौडेल

हटौडा, २७ फरवरी । बातमती प्रदेश के मुख्यमन्त्री डोरमणि पौडेल ने दावा किया है कि विकास विरोधी तत्व (व्यक्ति) आज सरकार विरुद्ध प्रदर्शन में उतर आने लगे हैं । हेटौडा उप–महानगरपालिका–१३ और १४ में मयुरधाम औद्योगिक क्षेत्र शिलान्यास करते हुए शनिबार मुख्यमन्त्री पौडेल ने कहा– ‘जो देश और जनता की प्रगति और विकास नहीं देख सकते हैं, वही लोग आज सरकार के विरुद्ध में लगे हुए हैं ।’
मुख्यमन्त्री पौडेल ने दावा किया है कि बागमती प्रदेश सरकार विकास निर्माण संबंधी काम को प्राथमिकता देकर आगे बढ़ रहा है, लेकिन यही सरकार के विरुद्ध प्रचारबाजी करनेवाले भी सक्रिय हैं । उनका कहना है कि बागमती प्रदेश सरकार ने मदन भण्डारी स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान, प्राविधिक शिक्षालय और १० हजार युवाओं को राजगारी देने के लिए औद्योगिक क्षेत्र निर्माण किया है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए मुख्यमन्त्री पौडेल ने कहा– ‘विकास निर्माण के क्षेत्र में सरकार द्वारा जो काम हो रहा है, उसको देखने के लिए अन्यन्त्र जाने की जरुरत नहीं है, यही हेटौडा में देख सकते हैं । यहीं प्राविधिक शिक्षालय बन रहा है, उसके नजदीक में ही १० हजार युवाओं को रोजगारी दिलाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र निर्माण हो रहा है । मदन भण्डारी स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान भी यही है ।’
