बैंकिंग क्षेत्र में सुधार, तीन बैंकों का मुनाफा १ अरब के पार
कविता दास:पिछले वर्षनुकसान और कम मुनाफा उठाने वाले बैंकों की स्थिति में अब लगातार सुधार आ रहा है। इस बार बैंको ने जो अपनी तिमाही रिपोर्ट र्सार्वजनिक की है उसको देखा जाए तो यह साफ हो जाता है कि बैंकिग क्षेत्र में काफी सुधार आया है। जहां तक बैंकों के मुनाफे की बात है तो अब तक र्सार्वजनिक किए गए रिपोर्ट के आधार पर एक बैंक के अलावा सभी बैंक मुनाफे में ही दिखाई दे रहे हैं। इनमें से तीन बैंकों का मुनाफा तो १ अरब रूपये के पार चला गया है। बैंकिग क्षेत्र के जानकार मानते हैं कि तरलता और जोखिम की इस अवस्था में बैंकों की हालत अच्छी होना और उच्च मुनाफे में रहना बैंकिंग क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि देश की आर्थिक अवस्था के लिए भी शुभ संकेत हैं।
चालू आर्थिक वर्षमें चैत्र मसान्त तक जिन बैंकों ने अपना आर्थिक विवरण र्सार्वजनिक किया है, उनमें तीन बैंकों का मुनाफा इस बार एक अरब के पार पहुंच गया है। इनमें सबसे अव्वल नबिल बैंक है जिसने गत पौष महीने में ही अपना मुनाफा एक अरब के पार पहुंचा दिया था। इसके अलावा नेपाल इनभेष्टमेण्ट बैंक और एभरेष्ट बैंक का मुनाफा इस चैत्र महीने में पूरा हो गया है। इस बार र्सार्वजनिक किए गए रिपोर्ट के आधार सिर्फनेपाल बांगलादेश बैंक ही घाटे में है। नेपाल में रहे ३२ कमर्सियल बैंक में से अब तक १८ बैंको ने अपना आय व्यय का लेखा-जोखा पेश कर दिया है।
इस बार बैंकों का मुनाफा ४१ प्रतिशत से बढÞा है। गत पौष महीने में यह मुनाफा ५० प्रतिशत से बढÞा था। चैत्र का मुनाफा दर भी उच्च देखा गया है। बैंकों ने इस बार जमानत पर रही संपत्तियों और घर जमीन की निलामी प्रक्रिया से अधिक आय आर्जन किया है। निक्षेप में देने और कर्जा लेने वाले ब्याज का अन्तर अधिक होने के कारण भी बैंकों का मुनाफा उच्च होने की बात बैंक विश्लेषक बताते हैं।
नबिल बैंक लिमिटेड ने चैत्र महीने तक १ अरब ५३ करोड मुनाफा किया है। पौष में नबिल बैंक का मुनाफा १ अरब ११ करोडÞ था। गत चैत्र में इस बैंक का मुनाफा १ अरब १२ करोडÞ रूपये था। नबिल बैंक के शेयर का मूल्य इस समय ८३।९१ रुपये है।
नेपाल इन्भेस्टमेन्ट बैंक ने भी चैत्र में अपना मुनाफा १ अरब ३४ करोड रुपये पहुंचा दिया है। पीछले चैत्र में इस बैंक ने ८० करोडÞ १० लाख का मुनाफा किया था। गत पौष तक बैंक का मुनाफा ८९ करोडÞ १२ लाख रुपये था। इन्भेष्ट्मेण्ट बैंक का प्रति शेयर आमदनी ४७.६ रुपये है।
एभरेस्ट बैंक ने चालू आर्थिक वर्षके पहले नौ महीने में अपना मुनाफा १ अरब रूपये के पार कर लिया है। एभरेष्ट बैंक का मुनाफा इस समय १ अरब ३ करोडÞ रूपये है। पिछले चैत्र में बैंक मुनाफा ७८ करोडÞ ६४ लाख था। पौष में एभरेष्ट बैंक मुनाफा ६४ करोड २४ लाख था। एभरेष्ट बैंक के एक शेयर की कीमत इस समय ८६।१३ रुपये है।
नेपाल बंगलादेश -एनबी) बैंक का मुनाफा पिछले वर्षकी तुलना में कम हो गया है। पिछले साल एनबी बैंक का मुनाफा ४८ करोड था जबकि इस बार यह मुनाफा घट कर सिर्फ३१ करोड ८ लाख रुपये ही रह गया है। गत पौष में एनबी बैंक का मुनाफा १७ करोड १७ लाख रुपये था।
कृषि विकास बैंक का मुनाफा एक अरब की सीमा पार करने में सिर्फसाढे पांच करोड रूपये से ही चुक गई। इस चैत्र में बैंक का मुनाफा ९४ करोडÞ ५३ लाख रूपये पहुंच गया है। पिछले चैत्र में यह मुनाफा ८५ करोडÞ ७२ लाख रूपये था। गत पौष में बैंक का मुनाफा ५४ करोडÞ ६३ लाख रुपये था। इस बैंक का मुनाफा बढने के साथ ही इसके शेयर की कीमत में भी उछाल आया है और इसके शेयर की कीमत बढकर अब ४१।५० रुपये पहुंच चुका है। कृषि विकास बैंक ने अपने मुनाफा में से शेयर धारकों को ५ प्रतिशत लाभांश दिया है।
सिर्द्धार्थ बैंक का मुनाफा २८ करोडÞ ४१ लाख रुपये पहुंच गया है। पिछले चैत्र में इस बैंक का मुनाफा १४ करोड ८२ लाख रूपये था। इसी तरह लक्ष्मी बैंक का मुनाफा २५ करोडÞ से बढÞकर २७ करोडÞ ७९ लाख पहुंच गया है। गत पौष में बैंक मुनाफा १६ करोड २२ लाख था। जनता बैंक का मुनाफा इस बार चैत्र में १२ करोडÞ ५८ लाख पहुंच गया है। जबकि गत वर्षइस समय इस बैंक का मुनाफा ४ करोडÞ ३७ लाख ही था।
प्राइम कमर्सियल बैंक का मुनाफा पिछले वर्ष१७ करोड ११ लाख रूपये की तुलना में इस बार बढÞकर ३८ करोडÞ ८० लाख पहुंच गया है। नेपाल एसबिआई बैंक का मुनाफा ३१ करोडÞ ९० लाख से बढÞकर ५४ करोडÞ ९४ लाख रूपये पहुंच गया है। ऐसे ही सनराइज बैंक ने अपना मुनाफा ७ करोडÞ ९४ लाख रूपये से बढÞाकर २१ करोडÞ ८४ लाख पहुंचा दिया है।
ग्रांड बैंक नेपाल का मुनाफा भी १४ करोडÞ ११ लाख रुपये से बढÞकर १६ करोडÞ १८ लाख रुपये हो गया है। इसी तरह ग्लोबल आइर्एमई बैंक का मुनाफा १७ करोडÞ २२ लाख रूपये से बढÞकर ३८ करोड १० लाख रुपये पहुंचने का तथ्य र्सार्वजनिक हुआ है। नेपाल क्रेडिट एन्ड कमर्स -एनसिसी) बैंक ने भी अपना मुनाफा दूगना करते हुए ११ करोड ५२ लाख रूपये से बढÞाकर २३ करोड ८८ लाख रूपये पहुंचा दिया है।
कमर्ज एंड ट्रष्ट बैंक का भी मुनाफा एक ही बार काफी बढÞ गया है। इस बैंक ने अपना मुनाफा ३९ लाख रूपये से बढÞाकर एक ही बार ५ करोडÞ ७४ लाख रूपये पहुंचा दिया है। एनएमबी बैंक ने इस वर्ष२६ करोडÞ ५१ लाख रुपये का मुनाफा किया है। पीछले वर्षइस बैंक का मुनाफा सिर्फ६ करोडÞ ६७ लाख रुपये था। बैंक अफ काठमाण्डू -बिओके) का मुनाफा ४० करोड से बढÞकर ४२ करोडÞ ७८ लाख हो गया है।
सानिमा बैंक का मुनाफा करीब ३ गुणा से बढÞकर २१ करोडÞ १५ लाख रूपये पहुंच गया है। पीछले चैत्र महीने तक इस बैंक का मुनाफा सिर्फ७ करोडÞ ८३ लाख रूपये ही था। ऐसे ही सिटिजन्स बैंक इन्टरनेशनल ने अपने मुनाफा को १० करोडÞ ४ लाख रूपये से बढÞाकर २२ करोडÞ ८५ लाख रूपये पहुंचा दिया है।