मुस्कान खातुन को प्रतिष्ठित इन्टरनेसनल वुमन आफ करेज (आइडब्लूओसी) अवार्ड
मुस्कान खातुन को प्रतिष्ठित इन्टरनेसनल वुमन आफ करेज (आइडब्लूओसी) अवार्ड से सम्मानित किया गया है । महिलाओं पर होने वाले एसिड आक्रमण अन्त करने में उनकी भूमिका की कदर करते हुए उन्हें उक्त अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है ।
नेपाल स्थित अमेरिकी दूतावास के अनुसार अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन और सेक्रेटरी आफ स्टेट टोनी ब्लीनकेन आगामी मार्च ८ में भर्चुअल कार्यक्रम के बीच मुस्कान को उक्त अवार्ड प्रदान करेंगे ।
प्रेम प्रस्ताव अस्विकार करने पर १५ वर्ष की छोटी सी उम्र में खातुन एसिड आक्रमण की शिकार बनी थी । घटना से उनके चेहरे, छाती और हाथ में चोट लगी थी । इसके बावजुद उन्होंने इस विपत्ति को नेपाल में परिवर्तन लाने के अवसर के रुप में परिणत किया । मुस्कान नेपाल में एसिड आक्रमण पर कडा कानुन लाने की पहल की और इस सन्दर्भ में प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की थी । इस अवार्ड से मलाला युसफ को भी नवाजा जा चुका है ।