नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय युवक की मृत्यु के बाद इंडो नेपाल बॉर्डर पर पांच थानों के फोर्स
पीलीभीत
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय युवक की मौत के बाद पीलीभीत में होने वाली बलवा ड्रिल और क्राइम मीटिंग स्थगित कर दी गई है। इंडो नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पल-पल नजर रखे हुए हैं। ग्रामीणों को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वे आक्रोशित न हों। सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी के अलावा पांच थानों का फोर्स बॉर्डर पर लगाया गया है।
इधर, लापता हुए युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। भारतीय पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही है जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद मिलने की उम्मीद है। वहाँ के डीएम और एसपी भी हजारा क्षेत्र में ही हैं।
गुरुवार रात नेपाली पुलिस की गोली लगने से थाना हजारा क्षेत्र के राघवपुरी निवासी गोविंदा की मौत हो गई थी जबकि पप्पू सिंह धाकड़ भारतीय सीमा में आ गया था। एक युवक अभी भी लापता है। वहाँ के एसपी जयप्रकाश के अनुसार जो युवक नेपाल की ओर आए थे, उनका अपराधिक इतिहास दिखाया जा रहा है। जबकि अभी तक की जानकारी में किसी अपराधिक पृष्ठभूमि में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है। बॉर्डर पर फोर्स पूरी तरह से अलर्ट है। भारतीय पुलिस नेपाल पुलिस के संपर्क में हैं।