माधव नेपाल समूह का विचार विमर्श के लिए स्थायी कमिटी की बैठक
काठमाडौं ।
पुनर्स्थापित नेकपा एमाले के वरिष्ठ नेता माधवकुमार नेपाल तरफ के स्थायी कमिटी सदस्य चर्चा के लिए बैठने की तैयारी में हैं । एमाले के पुनर्संरचना के विषय में विचार करने के लिए बैठक होने जा रही है ।
कल भी माधव नेपाल निकट केन्द्रीय सदस्य की बैठक हुई थी। केन्द्रीय कमिटी बैठक में हुई सहमति के विषय में ही आज भी बैठक होने जा रही है ।
माओवादी के साथ एकीकरण से पहले एमाले की स्थायी कमिटी में माधव नेपाल निकट ११ स्थायी कमिटी सदस्य हैं। दो वरिष्ठ नेता झलनाथ खनाल और नेपाल, तीन उपाध्यक्ष युवराज ज्ञवाली, अष्टलक्ष्मी शाक्य और भीम रावल, उपमहासचिव घनश्याम भूसाल, तीन सचिव गोकर्ण विष्ट, भीम आचार्य और योगेश भट्टराई, सदस्य सुरेन्द्र पाण्डे हैं।
वामदेव गौतम तटस्थ हैं और विद्यादेवी भण्डारी राष्ट्रपति हैं अध्यक्ष केपी शर्मा ओली स्थायी कमिटी में अल्पमत में हैं । ओली के साथ महासचिव ईश्वर पोखरेल, उपमहासचिव विष्णुप्रसाद पौडेल, दो सचिव प्रदीपकुमार ज्ञवाली और पृथ्वीसुब्बा गुरुङ, सदस्य किरण गुरुङ, छविलाल विश्वकर्मा और शंकर पोखरेल हैं ।
माओवादी के साथ एकता होने के बाद ओली की तरफ विष्णु रिमाल और रघुवीर महासेठ तथा नेपाल की ओर वेदुराम भुसाल और रघुजी पन्त बढे हैं ।