मानव तस्करी के आरोप में सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार दो लोगो के ऊपर कारवाई शुरू
हिमालिनी प्रतिनिधि बिराटनगर ।
भारतीय महानगर में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दे दो महिला को ले जा रहे दो मानव तस्कर के ऊपर मोरंग पुलिस कारवाई शुरू कर दी है । मोरंग पुलिस के अनुसार पुलिस कब्जे में रहे दोनो बिराटनगर का रहने बाले हैं वही दोनो महिला दुर्गम पहाड़ी जिला सिंधुपालचौक की है । दोनों महिला को पहिले काठमांडु फिर बिराटनगर लाया गया था ।
मोरंग पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनो बिराटनगर वार्ड 15 का काजी तमांग और वार्ड 16 का प्रेम बहादुर मगर है । मोरंग पुलिस का डीएसपी मान बहादुर राई के अनुसार 5 मार्च को इनलोगो को रानी सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था । जिसके बाद पुलिस मामले का अनुसंधान शुरू किया जिसमें दोनो मानव तस्कर साबित हुए जिसके बाद इन दोनों पर करवाई शुरू कर दिया गया है । पीड़ित महिला ने भी प्रलोभन में आने का बात स्वीकार कर लिखित आवेदन दिया जिसके ऊपर करवाई शुरू कर दिया गया है । बता दे कि मानव तस्करी नेपाल में जघन्य अपराध का श्रेणी में आता है जिसके तहत कड़ा कानूनी करवाई का प्रावधान है ।