एमाले जसपा सत्ता सहकार्य की तरफ सकारात्मक
नेकपा एमाले और जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) बीच की बैठक का नतीजा सकारात्मक हो रहा है । प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली के सरकारी निवास बालुवाटार में गुरुवार हुई द्वी पक्षीय बैठक सकारात्मक होने की जानकारी राजपा नेता लक्ष्मणलाल कर्ण ने दी है ।
बैठक में सांसद रेशम चौधरी की रिहाइ, मधेस आन्दोलन के क्रम में घायल तथा अपंग के लिए उचित राहत की व्यवस्था, मुद्दा वापसी आदि की मांग पूरी होने पर सरकार में सहभागी होने के लिए तैयार रहने की धारणा जसपा नेता ने रखी थी । साथ ही यह भी कि विगत की तरह कागज में ही सहमति न रहे बल्कि कार्यान्वयन हो ।
बैठक में प्रधानमन्त्री ओली जसपा की माँग पूरा करने के लिए सकारात्मक दिखे ।