गृहमन्त्री थापा और उनके पक्षधर नेताओं के ऊपर कारवाही करने की तैयारी
काठमांडू, १४ मार्च । नेकपा माओवादी केन्द्र की केन्द्रीय कमिटी बैठक आज से शुरु हो गई है । पार्टी कार्यालय पेरिसडाँडा में शुरु बैठक में पार्टी अनुशासन उलंघन करने के आरोप में गृहमन्त्री भी रहे नेता रामबहादुर थापा और उनके पक्षधर नेताओं के ऊपर करवाही प्रस्ताव की गई है । माओवादी केन्द्र और नेकपा एमाले पुनः स्थापित होने के बाद माओवादी को छोड़कर एमाले प्रवेश करने के आरोप में उन लोगों के ऊपर कारवाही मांग हुई है ।
प्राप्त सूचना अनुसार माओवादी केन्द्र ने गृहमन्त्री थापा के साथ–साथ उद्योगमन्त्री लेखराज भट्ट, खानेपानी मन्त्री मणिचन्द्र थापा, सिंचाइ मन्त्री प्रभु साह, श्रम मन्त्री गौरीशंकर चौधरी और खेलकुद मन्त्री दावा लामा और उन लोगों को साथ दिनेवाले नेताओं को कारवाही करने की तैयारी की है । बताया गया है कि कारवाही स्वरुप उन लोगों को पार्टी से निष्काशित की जाएगी ।
स्मरणीय है, कल शनिबार सम्पन्न माओवादी स्थायी कमिटी बैठक ने मन्त्री रहे पार्टी संबंद्ध नेताओं से २४ घंटों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण पेश करने के लिए निर्देशन दिया था । साथ में मन्त्री पद से इस्तिफा देकर पार्टी में वापस होने के लिए भी कहा गया था । लेकिन पार्टी निर्देशन किसी ने भी स्वीकार नहीं किया है ।