नयाँ सरकार गठन के लिए जसपा का निर्णय महत्वपूर्णः पुन
काठमांडू, १६ मार्च । नेकपा माओवादी केन्द्र के नेता वर्षमान पुन ने कहा है कि अब नयां सरकार बनाने के लिए जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) का निर्णय महत्वपूर्ण रहनेवाला है । उन्होंने कहा है कि चैत्र ५ गते जसपा पार्टी संसदीय दल के नेता चयन करनेवाली है, उसके बाद ही नयां सत्ता समीकरण संबंधी गतिविधि तेजी से बगे बढ़नेवाली है ।
मंगलबार सम्पन्न माओवादी केन्द्र संसदीय दल के बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता पुन ने कहा– ‘चैत्र ५ गते जसपा की बैठक होने जा रही है । उसके बाद ही नेपाली कांग्रेस, माओवादी केन्द्र और जसपा के बीच सत्ता समीकरण संबंधी विषय मुर्त रुप से आगे बढ़नेवाली है ।’ नेता पुन को कहना है कि संसद् बिघटन विरुद्ध सड़क संघर्ष करनेवाली राजनीतिक शक्तियों के बीच ही अब नयां सत्ता समीकरण होनेवाली है ।
नेता पुन ने कहा है कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली को पद में बने रहने की कोई भी नैतिक अधिकार नहीं है । उन्होंने कहा– ‘प्रधानमन्त्री ओली ने संसद् बिघटन किया है । सर्वोच्च अदालत से संसद् पुनस्र्थापना होने के बाद उनको उक्त पद में रहने की कोई अधिकार नहीं है, तत्काल पद से इस्तिफा देना चाहिए ।’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार विरुद्ध तत्काल अविश्वास का प्रस्ताव संसद् में पेश करने के पक्ष में भी माओवादी नहीं है ।