कर्णाली साहित्य समाज द्वारा सम्मानित हो रहे हैं शताब्दी पुरुष सत्यमोहन जोशी
काठमांडू, १८ मार्च । कर्णाली साहित्य समाज की ओर से संस्कृतिविद् तथा शताब्दी पुरुष सत्यमोहन जोशी सम्मानित हो रहे हैं । समाज की ओर से बिहिबार सुर्खेत में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में इसके संबंध में जानकारी दी गई है ।
संस्था के अध्यक्ष खगेन्द्र अधिकारी के अनुसार जोशी जी ने ‘हाम्रो लोक–संस्कृति’ नामक जो कृति सार्वजनिक किया है, वह नेपाली लोक–संस्कृति की पहिचान और संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कृति है और उस कृति के लिए २०१३ साल की मदन पुरस्कार भी प्राप्त है । उन्होंने आगे कहा– ‘कर्णाली की पहचान के लिए उन्होंने जो योगदान किया है उसको सम्मान करते हुए जोशी को संस्था की ओर से भी सम्मानित करने का निर्णय हुआ है ।
अधिकारी के अनुसार चैत्र ११ गते सुर्खेत स्थित वीरेन्द्रनगर में एक कार्यक्रम योजना कर ५० हजार रुपया नगद राशि और सम्मानपत्र के साथ संस्कृतिविद् जोशी को सम्मान किया जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि पुरस्कार राशि कर्णली में संस्थागत रुप में स्थापित सबसे पुरस्कारों में से सबसे अधिक है ।
इसीतरह समाज की ओर से प्रधान होनेवाला प्रतिभा पुरस्कार लोक साधक प्रेमदेव गिरी को प्रधान करने का निर्णय भी हुआ है ।