Tue. Dec 3rd, 2024

नयां महाधिवक्ता में रमेश बडाल

काठमांडू, १९ मार्च । नेपाल सरकार के लिए मुख्य कानूनी सल्लाहकार अर्थात् महान्याधिवक्ता के रुप में प्रधानमन्त्री कार्यालय ने रमेश बडाल का नाम सिफारिश किया है । आज ही मुख्य महान्याधिवक्ता अग्नि खरेल ने पद से इस्तिफा दिया था । खरेल की ओर से इस्तिफा आते ही प्रधानमन्त्री कार्यालय ने बडाल को महान्यायाधिवक्ता के रुप में नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति समक्ष सिफारिश किया था ।
बडाल ओली पक्षीय कानून व्यवसायी माने जोत हैं । बडाल नेपाल बार एशोसियन में उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार भी थे । वह नेकपा एमाले संबंद्ध जनवर्गीय संगठन नेपाल ट्रेड युनियन महासंघ (जिफन्ट) के केन्द्रीय सचिव हैं । कानूनी क्षेत्र में बडाल को श्रम विज्ञ कानून व्यवसायी के रुप में परिचत हैं । उन्होंने त्रिभुवन विश्वविद्यालय कानून संकाय से श्रम विषय में विद्यावारिधी किया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: