सप्तरी स्थित कृषि फार्म में आग लगने से २० गायों की मौत
सप्तरी, १९ मार्च । सप्तरी जिला अग्निसाइर कृष्णसवरण गांवपालिका–५ स्थित कृषि मार्फ में आग लगने से २० गायों की मौत हो गई है । गांवपालिका अन्तर्गत कृष्णाराम बहुउद्देश्यीय कृषि फार्म अन्तर्गत निर्मित मार्फ में विद्युत सर्ट होने से आग लगी थी ।
इलाका पुलिस कार्यालय कंचनपुर के अनुसार मार्फ में ६० गाय थी । इसमें से १० घायल हैं और २० की मौत हो गई है । संचालक मनोजकुमार साह के अनुसार ३० गाय लापत्ता है । आग बुझाते वक्त दूसरे संचालक दीनानाथ साह घायल हो गए हैं । अनुमान है कि आग के कारण तकरिबन ५० लाख की क्षति हुई है ।