माधव नेपाल और भीम रावल एमाले पार्टी से ६ महिनों के लिए निलंबित
काठमांडू, २९ मार्च । नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपीशर्मा ओली ने पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को पार्टी सदस्य से ६ महिनों के लिए निलम्बन किया है । पार्टी के पूर्व महासचिव तथा पूर्व प्रधानमन्त्री भी रहे वरिष्ठ नेता माधवकुमार नेपाल और पार्टी उपाध्यक्ष भीम रावल को ६ महिनों के लिए निलम्बन किया है । प्रधानमन्त्री भी रहे ओली पक्षीय केन्द्रीय सदस्य सम्मिलित बैठक ने यह निर्णय किया है ।
अध्यक्ष ओली ने दोनों नेता को यह भी चेतावनी दिया है कि पार्टी में कायम रहने के लिए उन लोगों के लिए यह अंतिम अवसर भी है । कहा गया है कि अगर पार्टी विरोधी गतिविधि जारी रहेगी तो इससे भी अधिक कारवाही हो सकती है ।
स्मरणीय है, अध्यक्ष ओली ने इससे पहले ही नेपाल और रावल सहित धनश्याम भुसाल और सुरेन्द्र पाण्डे से भी स्पष्टीकरण मांग किया था । उन लोगों के ऊपर आरोप है कि पार्टी निर्णय विपरित उन लोगों ने गुटगत भेला आयोजन किया है ।