तीन सांस्कृतिक सम्पदा पुनर्निर्माण के लिए भारत द्वारा नेरु.२३करोड का आर्थिक सहयोग
भारत सरकार के आर्थिक सहयोग में निर्माण हो रहे सांस्कृतिक सम्पदा परियोजना के पुनस्र्थापना और पुनर्निर्माण कार्य के लिए राष्ट्रिय पुनर्निर्माण प्राधिकरण तथा ठेकेदारों बीच आज तीन ठेका सम्झौता में हस्ताक्षर सम्पन्न हुआ है । इस सम्झौता के अन्तर्गत सिन्धुपाल्चोक जिला में अवस्थित चिरीघ्याङ्गगुम्बा, तार्केघ्याङ्गगुम्बा और मेलाम्चीघ्याङ्गगुम्बा का निर्माणकिया जाएगा । उक्त कार्यक्रम में भूतपूर्व अर्थराज्यमन्त्री डा.लार्केललामा, प्रदेश सभा के सदस्य निमालामा,भारतीय राजदूतावास के विकास साझेदारी तथा पुनर्निर्माण प्रभाग के दूसरे सचिव, राष्ट्रिय पुन र्निर्माण प्राधिकरण के सांस्कृतिक परियोजना के परियोजना निर्देशक, सम्बन्धित गुम्बा के अध्यक्ष, भारत सरकार के परियोजना परामर्शदाता तथा सरोकारवालों की उपस्थिति थी।
भूकम्प में क्षतिग्रस्त हुए २८सांस्कृतिक सम्पदा के संरक्षण और पुनस्र्थापना के लिए के लिए भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच सहमति हुई थी।ये तीन परियोजनाएँ भी उसी २८ सांस्कृतिक सम्पदा अन्तर्गत पडता है।