बिराटनगर में मारवाडी समाज का गणगौर उत्सव की धूम
माला मिश्रा बिराटनगर । मारवाडी महिलाओं व कुंवारी लडकियों द्वारा नेपाल में गणगौर महोत्सव -२०२१ धूमधाम से मनाया गया है।
बिराटनगर महानगरपालिका की उपमेयर इन्दिरा कार्की के प्रमुख आतिथ्यमें हुए समारोह में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम चंग नृत्य आदि प्रस्तुत किये गए थे। नेपाल मारवाडी गणगौर पूजा समिति के अध्यक्ष साहित्यकार लक्ष्मण नेवटिया, गणगौर महोत्सव की संयोजक सन्तोष राठी,सहसंयोजक दिप्ति राठौर, अनिता अग्रवाल कलकत्तिया, सुनिता शर्मा, किरण अटल उद्घोषिका प्रीति अटल , उपाध्यक्ष नन्दकिशोर राठी, निवर्तमान अध्यक्ष बेणिगोपाल मुंदडा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। नेपाल राष्ट्रिय मारवाडी परिषद के उपाध्यक्ष श्री भीखमचन्द सरल, नेपाल मारवाडी महिला संगठन की निवर्तमान अध्यक्ष रचना राठी विशिष्ट अतिथि रहे समारोह में प्रसिद्ध समाजसेविका गीतादेवी लखौटियाको ” राष्ट्रिय मारवाडी गणगौर सम्मान तथा नेपाल टेलेभिजन के गीत गायन प्रतियोगिता की फस्ट रनरअप रही नीशा अटल मारु को विशिष्ट कला पुरस्कार से नवाजा गया था।
गतवर्ष आयोजित विभिन्न ६ प्रतियोगिता के सभी विजेताओंको भी उपमेयर इन्दिरा कार्की के द्वारा पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरण किये गए थे।
मारवाडी नृत्यकार महिलाओं ने अनेक मारवाडी नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में चार चाँद लगा दिए थे।
समारोह ने पुरुषोंका बर्चस्व तोड्ते हुए रेणु तोदी व उनकी टिम ने चंग बजाकर मारवाडी नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया था। मुलचन्द तापडिया संस्थापक अध्यक्ष रहे यह समिति गत ३४ वर्षों से शंकर पार्वती की गणगौरके रूपमें पूजाकर समारोह मनाते आ रही है।