ब्राह्मण महासभा के मुख्य संरक्षक संतजीव मिश्रा ने लिया कोरोना का टीका
माला मिश्रा जोगबनी । वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर भारत सरकार का टीकाकरण पूरे देश मे युद्धस्तर पर चल रहा है। इसी क्रम में नेपाल सीमा से सटे जोगबनी निवासी वरिष्ठ नागरिक सह ब्राह्मण महासभा के मुख्य संरक्षक संतजीव मिश्रा ने अपनी पत्नी के साथ कोरोना का टीका लिया। मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि कोविड शील्ड पूरी तरह सुरक्षित है। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रहा है जिसको लेकर हम सब को सरकार के दिये निर्देशो का पालन करना चाहिए। हमेशा मास्क व दो गज दूरी का पालन करना चाहिए ताकि हमारे परिवार के साथ साथ हमारे समाज को संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।