विशेष अदालत द्वारा शुभकामना व्यक्त
१३ अप्रील, काठमांडू । विशेष अदालत ने नया वर्ष २०७८ के आगमन के महत्वपूर्ण उपलक्ष्य में स्वदेश तथा विदेश में रहने वाले सम्पूर्ण नेपालियाें में शुभकामना व्यक्त किया है । अदालत ने सम्पूर्ण देशवासियाें, न्याय के उपभाेक्ताओं एवं सराेकार वालाओं में सुख, समृद्धि, सुस्वास्थ्य, दीर्घायु, भातृत्व एवं एकता की सर्वांगीण विकास हेतु हार्दिक मंगलमय शुभकामना व्यक्त किया है । विशेष अदालत का प्रवक्ता पाण्डेय ने नया वर्ष की शुभकामना देते हुए काेराेना वाइरस संक्रमण के खतरा से सचेत रहने के लिए भी जनमानस से अनुराेध किया है ।