जो हम लोगों का मांग पूरा करेगा, उसके साथ मिलकर सरकार में सहभागी हो रहे हैंः महतो
जनकपुरधाम, १३ अप्रील । जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) नेपाल के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र महतो ने कहा है कि देश में नयां सत्ता समीकरण बनने जा रहा है, जहां जसपा की भी सहभागिता रहनेवाली है । नेता महतो ने कहा है कि जसपा द्वारा उठाया गया मांग सम्बोधन करनेवाला राजनीति पार्टी के साथ मिलकर जसपा भी सत्ता में सहभागी होने जा रही है । मंगलबार जनकपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है ।
नेता महतो ने कहा– ‘बिगत में कांग्रेस, एमाले और माओवादी समक्ष में जसपा ने अपना मांग प्रस्तुत कर चुका है । उस समय में किसी ने भी हमारे मांग को वास्ता नहीं किया । अब जो हमारे मांग को सम्बोधन करेगा, उसी के साथ मिलकर हम लोग सरकार में जानेवाले हैं ।’ नेता महतो ने दावा किया है कि शुरु में जसपा खूद अपने नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए प्रयास करेगी, इसमें संभव नहीं रहा तो विकल्प में अन्य पार्टियों के साथ विचार–विमर्श शुरु की जाएगी ।
नेता महतो ने कहा कि कार्यकर्ताआेंं के ऊपर लगाया गया झुठा मुद्दा वापस, जेल जीवन जी रहे बन्दियों की रिहाई, संविधान संशोधन, नागरिकता विधेयक और लाल आयोग की प्रतिवेदन सार्वजनिक जैसे मुद्दा जसपा द्वारा उठाया गया प्रमुख मुद्दा है ।