‘राष्ट्रवादी’ प्रधानमन्त्री ओली भारत समक्ष ‘त्वम शरणम्’ हो चुके हैंः देउवा
काठमांडू, १९ अप्रील । नेपाली कांग्रेस के सभापति एवं पूर्व प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने दावा किया है कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने भारत समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं । सोमबार काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए सभापति देउवा ने कहा– ‘कल तक खूद को सबसे अधिक राष्ट्रवादी कहनेवाले ओली आज भारत के आगे ‘त्वम शरणम्’ कर चुके हैं । भारत विरोधी नारे लगाकर आगे आनेवाले ओली ने आज आकर भारत समक्ष ही आत्मसमर्पण किया है । कहां है राष्ट्रवाद ?’
सभापति देउवा ने दावा किया कि ओली राष्ट्रवादी नहीं है, एक अवसरवादी नेता हैं । उन्होंने कहा– ‘यह लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं, सिर्फ अवसरवादी हैं ।’ देउवा ने यह भी कहा कि जब तक नेकपा माओवादी केन्द्र की ओर से वर्तमान सरकार को प्राप्त समर्थन वापस नहीं होगा, तब तक नयां सरकार बननेवाला नहीं है ।’
उन्होंने कहा– ‘प्रचण्ड ने आज तक समर्थन वापस नहीं किया है, जब तक वापस नहीं होगा, तब तक बहुमत का सरकार कायम ही रहेगा । जब तक बहुमत सरकार रहेगा, तब तक हम लोग क्या कर सकते हैं ?’