एमाले उपाध्यक्ष गौतम ने प्रधानमन्त्री ओली से कहा– मैं आपके साथ नहीं हूँ
काठमांडू, २३ अप्रील । नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष बामदेव गौतम ने प्रधानमन्त्री भी रहे पार्टी अध्यक्ष केपीशर्मा ओली का साथ छोड़ दिया है । प्रधानमन्त्री ओली की ओर से प्रधानमन्त्री निवास में बिहिबार शाम आयोजित डिनर मिटिङ में बातीचत करते हुए नेता गौतम ने कहा है कि अगर फाल्गुन २८ गते पार्टी के नाम में जो निर्णय हुआ है, उसको खारीज नहीं की जाती है तो वह प्रधानमन्त्री को साथ नहीं दे सकते हैं ।
उपाध्यक्ष गौतम ने अपने प्रेस सल्लाहकार विश्वमणि सुवेदी के फेशबुक मार्फत शुक्रबार एक सन्देश जारी करते हुए ऐसा कहा है । सार्वजनिक सन्देश अनुसार बिहिबार शाम आयोजित डिनर मिटिङ में प्रधानमन्त्री ओली ने नेता गौतम से अनुरोध किया था कि गौतम पार्टी में वापस होकर अपनी जिम्मेदारी लें । बदले में नेता गौतम ने कहा कि फाल्गुन २९ गते पार्टी की ओर से जो अवैधानिक निर्णय हुआ है, उसको वापस किया जाए ।
बताया गया है कि गौतम द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव प्रधानमन्त्री ओली ने अस्वीकार किया है । उसके बाद डिनर समय में ही गौतम ने प्रधानमन्त्री से कहा– ‘अगर ऐसा है तो मैं भी आप के साथ आने के लिए असमर्थ हूँ ।’ ऐसा कह कर नेता गौतम प्रधानमन्त्री निवास से बाहर निकल गए थे ।