पिछले २४ घंटों में २५५९ नयां व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी, ५ संक्रमितों की मृत्यु
काठमांडू, २३ अप्रील । पिछले २४ घंटों में नेपाल में २५५९ नयां व्यक्ति में कोरोना वायरस का संक्रमण पुष्टी हुआ है । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने पिछले २४ घंटों की तथ्यांक सार्वजनिक करते हुए कहा है कि ८७९८ व्यक्तियों में पीसीआर परीक्षण करने पर २४४९ और ८६६ एन्टिजेन परीक्षण करने पर ११० (कूल २५५९) व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुआ है ।
मन्त्रालय ने यह भी कहा है कि पिछले २४ घंटों में कोरोना से संक्रमित ५ व्यक्ति की मृत्यु हुई है । इसीतरह यही अवधि में कूल ४१० संक्रमित ठीक होकर डिश्चार्ज भी हो गए हैं । मन्त्रालय ने कहा है कि आज के दिन देशभर कोरोना से संक्रमितों की कूल संख्या १४७२४ है और आज तक २७६७५५ व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हो चुके हैं ।
मन्त्रालय से प्राप्त सूचना अनुसार पिछले २४ घंटों में सबसे अधिक संक्रमित काठमांडू उपत्यका में ९४० पहचान में आए हैं । संक्रमितों की संख्या और जिला निम्न उल्लेखित है–
काठमांडू– ७६०
बाँके– ३५४
ललितपुर– १६०
रुपन्देही– २२१
सुर्खेत– ९१
दाङ– ७९
भक्तपुर– ७४
मोरङ– ७४
कैलाली– ७२
कास्की– ६७
पर्सा– ६२
बर्दिया– ३९
पाल्पा– ३२
धनुषा– ३१
मकवानपुर– ३०
चितवन– २७
काभ्रेपलाञ्चोक–२२
कञ्चनपुर– २२
बारा–२१
नवलपरासी पश्चिम– १७
कपिलवस्तु– १५
महोत्तरी– १४
गुल्मी– १४
रौतहट– १३
अर्घाखाँची– १३
नुवाकोट– १२
सुनसरी– ११
वाग्लुङ– ११