नेपालगंज में व्यापारियों को बाजार अनुगमन करके कारवाही
नेपालगन्ज , (बाँके) पवन जायसवाल बैशाख १० गते ।
बाँके जिला के नेपालगन्ज में लकडाउन के बाहना में मौका का फाइदा उठाने के लिये काला बाजारी करके तरकारी कीे मूल्य बढाना और कृत्रिम अभाव सृजना करने वाले व्यापारियों को बाजार अनुगमन करके कारवाही किया गया है ।
व्यवसायिओं संयुक्त बाजार अनुगमन टोली ने लकडाउन की दूसरी दिन बैशाख १० गते शुक्रवार सुबह नेपालगन्ज बाजार की दो जगह में अनुगमन करके काला बाजारी करने वाले, दोसी को कारवाही किया गया है ।
वह अनुगमन में नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका के उप–प्रमुख उमा थापा मगर, वाणिज्य आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण कार्यालय नेपालगन्ज के प्रमुख कृष्ण प्रसाद पौड्याल, कृषि ज्ञान केन्द्र बाँके के प्रमुख सागर ढकाल, अधिवक्ता एवं उपभोक्ता हित संरक्षण मंच बाँके के अध्यक्ष बसन्त गौतम लगायत की बाजार अनुगमन टोली ने नेपालगन्ज की मूख्य तरकारी बाजार रानीतलाव और नेपालगन्ज के बिपी चौक क्षेत्र में बाजार अनुगमन किया था ।
अनुगमन के क्रम में तरकारी लुका छिपाकर भण्डारण करके रक्खा एक तरकारी की दोकान और बील देने के लिये इन्कार करना, खरीद बील भी न रखना औ मूल्य सूची अद्यावधिक न करना तरकारी दोकान को बीस÷बीस हजार रुपैंया तत्काल जरिवाना किया गया है ।
अनुगमन के क्रम में मुूय वृद्धि न करने के लिये, कृत्रिम अभाव सृजना न करने के लिये, मूल्य सूची रखने के लिये और अनुचित व्यावसायिक क्रियाकलाप न करने के लिये व्यवसायिओं निर्देशन दिया गया वाणिज्य आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण कार्यालय, नेपालगन्ज के सूचना अधिकारी देवीलाल चौलागाईं ने जानकारी दी है ।