कोरोना संक्रमित बिमारियों से नेपालगन्ज के मूख्य अस्पताल भेरी अस्पताल में जगह नहीं
नेपालगन्ज(बाँके) पवन जायसवाल बैशाख १० गते । बाँके जिला में इस समय पर कोरोना महामारी के कारण से कोरोना संक्रमित बिमारियों से नेपालगन्ज के मूख्य अस्पताल भेरी अस्पताल पूरा भरा है ।
भेरी अस्पताल नेपालगन्ज में अभी संक्रमित रखने की जगह नही है । बिमारियों के लिये बेड भी नही है और आवश्यकता अनुसार की अक्सिजन भी अभाव रही है इधर देखाजाय तो जिला में संक्रमित की संख्या बढ्ने की क्रम जारी ही है । कोरोना संक्रमण की दर बढने की साथ साथ चिकित्सक और अस्पताल ने बिमारी को कन्ट्रोल नही कर पाने की अवस्था आयी है ।
इसी कठिन समय पर बाँके जिला के नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं. ४ के वडाध्यक्ष सफीक बेहना ने एक नमूना कार्य किया है ।
जिस तर्फ देखे कोरोना महामारी की कारण स्थिति भयवाह बन रही है अवस्था में भेरी अस्पताल में अत्ति आवश्यक अक्सिजन के लिये नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.४ के वडाध्यक्ष सफीक बेहना सहयोग करके नमूना उदाहरणीय कार्य किया है । वडा नं. ४ के वडाध्यक्ष सफीक बेहना ने दो सौ सेलेण्डर अक्सिजन खरीद ने के लिये भेरी अस्पताल को सहयोग किया है । वडाध्यक्ष मो. सफीक बेहना ने भेरी अस्पताल में अक्सिजन की अभाव कम होने के लिये और कोरोना संक्रमित बिमारियों को राहत हो कहरक शुक्रबार सहयोग करने की घोषणा करने के साथ भेरी अस्पताल को २ सौ सिलेण्डर अक्सिजन हस्तान्तरण किया है । उन्हों ने कोरोना विरुद्ध की लडाई में मनकारियों को सहयोग करने के लिये आग्रह समेत किया है ।