Thu. Apr 18th, 2024

जनकपुर उद्योग वणिज्य संघ के आठौं अधिवेशन से श्याम प्रसाद साह पुनः अध्यक्ष पद पर चुने गये हैं। उन्होंने १२०७ मत प्राप्त किया है। इससे पर्ूव साह दोबारा महासचिव एवम् एक बार अध्यक्ष रह चुके हैं। अध्यक्ष पदपर पाँच युवा व्यापारी प्रतिस्पर्धी होने के बावजूद भी कोई उम्मेदवार उनकी प्रतिस्पर्धा नहीं कर सका। उनका प्रथम प्रतिस्पर्धी शिव शंकर साह -हिरा) ने ६६६ मत प्राप्त किया। लगभग ३४०० मतदाताओं में से कुल २४४५ मतदाताओं ने मतदान किया था।
रविबार १ असोज को नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ के पर्ूव अध्यक्ष चण्डीराज ढकालने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का एक भव्य समारोह बीच शपथग्रहण संघके सभाकक्ष में कराया। इस अवसरपर प्रमुख अतिथि के आसनसे बोलते हुए ढकाल ने कहा कि जनकपुरधाम को आर्थिक विकास, धार्मिक एवम् पर्यटकीय दृष्टिकोण से उत्तरोत्तर बढÞाते हुए ही जनकपुरधाम की गरिमाको ऊँचाई पर पहुँचायेगा। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम् पर्ूव अध्यक्ष होने के नाते श्याम प्रसाद साहने ही किया।
उपाध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मेदवारों  में से विजय कुमार साह -हौण्डा) और पर्ूव महासचिव अनुरुद्ध साहने अपने प्रतिद्वन्द्वयों की बुरी तरहसे पराजित करनेमें सक्षम रहे। इसी तरह से महासचिव पद पर ललित कुमार साह ने अपने निकटम प्रतिद्वन्द्वी पर्ूव कोषाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद साह को पराजित करनमें सक्षम रहे। कोषाध्यक्ष में विकास चौधरी ने अपने निकटम प्रतिद्वन्द्वी आलम र्राईन को तो सचिव पद पर कृष्णदेव सूडी -महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी शंकर साहको पराजित किया।
सदस्य पद पर अर्ठाईस उम्मेदवार खडÞे हुए थे, उसमें निलम देवी कर्ण्र्ाासुरेन्द्र भण्डारी, विनोद चौधरी, विनोद साह, संजय कुमार, आनन्द गुप्ता, श्रवण साह और भरत साह विजयी हुए। इसी तरह एसोसिएटेड सदस्य में जानकी राम साह ने अपने निकटम प्रतिद्वन्द्वी विनोद कुमार यादव को एक मत से पराजित करके विजयी रहे।





About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: