जनकल्याण युवा क्लन ने बितरण किया माक्स और साबुन
नेपालगन्ज (बाँके), पवन जायसवाल ।
बाँके जिला में कार्य क्षेत्र बनाकर कार्यरत जनकल्याण युवा क्लब ने नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं. १९ स्थित सुर्जीगावँ में सर्वसाधारणों के बीच मास्क और साबुन बितरण किया है । संस्था के सचिव संजय हरिजन के अनुसार कोरोना वायरस रोकथाम और नियन्त्रण को लक्षित करते हुए क्लब ने शनिबार ५ हजार रुपये बराबर की मास्क और साबुन बितरण किया गया ।
सामाजिक दूरी कायम बनाए रखे, अत्यावश्यक काम के अलवा घर से बाहर ना निकले, खूद को और अपने बच्चों को भी बचाए, मास्क और सबुन पानी का अधिक प्रयोग करें, हाथ मिलाने की वजह नमस्कार करने की आदत ड़ाले, जैसे नाराओं के साथ क्लबले जनचेतनामूलक प्ले कार्ड भी प्रदर्शन किया है । सचिव हरिजन के अनुसार क्लबले ने सर्जीगावँ एवं श्री बिश्वनाथ मन्दिर के आसपास में रहनेवालों के बीच यह कार्यक्रम रखा है ।
कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक कुमार गुप्ता, सल्लाहकार रामकुमार जायसवाल, जन कल्याण युवा क्लब के अध्यक्ष तीरथराम धोबी, धर्म प्रकाश जायसवाल, उपाध्यक्ष दिपेन्द्र जायसवाल, सह–सचिव गंगनदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिलिप जायसवाल, गौतम वर्मा, सदस्य रंजीत कुमार गुप्ता, चन्द्र प्रकाश जायसवाल, कृष्ण कुमार भुजुवा, गौरव जायसवाल (सोनू), राम कुमार यादव, दिनेश यादव, बेद प्रकाश जायसवाल जैसे व्यक्तित्व की सहभागी रही ।