Thu. Dec 12th, 2024

काठमांडू सहित देश के प्रमुख शहरों में १६ गते से लकडाउन होने की संभावना

फाईल तस्वीर

काठमांडू, २६ अप्रील । कोरोना वायरस (कोभीड–१९) संक्रमण संबंधी जोखिमको मध्यनजर करते हुए काठमांडू उपत्यका स्थित ३ जिला सहित देश के प्रमुख शहरों में लकडाउन (निषेधाज्ञा) करने के लिए सीसीएमसी समक्ष सिफारिश हुआ है । सीसीएमसी ने वैशाख १६ गते से प्रमुश शहरी क्षेत्र और कोरोना वायरस संक्रमण की दृष्टिकोण से जोखियुक्त जिला में निषेधाज्ञा शुरु करने के लिए सिफारिश किया है ।
प्राप्त सूचना अनुसार काठमांडू उपत्यका में निषेधाज्ञा जारी संबंधी निर्णय करने के लिए काठमांडू, भक्तपुर और ललितपुर जिला के प्रमुख जिला अधिकारियों की आकस्मिक और संयुक्त बैठक जारी है । बताया गया है कि बैठक से निषेधाज्ञा संबंधी निर्णय होनेवाला है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: