कालिकामाई गांवपालिका के अध्यक्ष नथुनी प्रसाद नहीं रहे
वीरगंज ३० अप्रील । पर्सा जिला स्थित कालिकामाई गांवपालिका के अध्यक्ष नथुनी प्रसाद कुशुवाह का निधन हो गया है । प्राप्त सूचना अनुसार अध्यक्ष कुशुवा कुछ दिनों से बीमार थे और घर में ही उपचार हो रहा था । कालिकामाई गंवपालिका–२ भेडिहारी निवासी ७९ वर्षीय कुशवाह का निधन आज शुक्रबार सुबह २ बजे हुआ है ।