स्वास्थ्य उपकरण खरिद के लिए सांसद् यादव और श्रीवास्तव द्वारा वीरगंज महानगरपालिका को आर्थिक सहयोग
स्थानीय पूर्वाधार विकास के लिए विनियोजित बजट कोभीड–१९ नियन्त्रण के लिए प्रयोग
वीरगंज, १ मई । कोरोना वायरस (कोभीड–१९) रोकथाम और उपचार को मध्यनजर करते हुए पर्सा निर्वाचन क्षेत्र नं. १ से निर्वाचित संघीय सांसद् प्रदीप यादव और क्षेत्र नं. २ से निर्वाचित विमल श्रीवास्तव ने वीरगंज महानगरपालिका को ५८ लाख ८ हजार रुपये सहयोग किया है । सहयोग रकम से भेन्टिलेटर और आईसोलेशन वार्ड के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सामाग्री खरीद की जाएगी ।
निर्वाचन क्षेत्र नं. १ और २ को प्राप्त संसदीय विकास कोष से संचालित स्थानीय पूर्वाधार विकास साझेदारी कार्यक्रम के लिए विनियोजित बजट को रकमान्तर कर कोभीड–१९ नियन्त्रण के लिए प्रयोग किया जा रहा है, वीरगंज महानगरपालिका को प्राप्त ५८ लाख ८ हजार वही बजट है । जिला समन्वय समिति पर्सा में बुधबार सम्पन्न बैठक में विभिन्न स्थानीय योजना के लिए विनियोजित बजट में कटौती एवं रकमान्तर कर उक्त रकम स्थानीयबासी की जीवन रक्षा एवं कोभीड–१९ नियन्त्रण में प्रयोग में लाने के लिए निर्णय हुआ था । निर्णय अनुसार ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नं. १ और २ के लिए विनियोजित बजट में से ५८ लाख ८ हजार रुपये वीरगंज महानगरपालिका को दिया जा रहा है ।
सांसद् यादव ने कहा कि सरकारी नीति अनुसार ही स्थानीय योजना के लिए निर्धारित रकम को रकमान्तर कर कोरोना महामारी नियन्त्रण के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अब जल्द ही भेन्टिलेटर एवं अन्य स्वास्थ्य सामाग्री खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा, इसके लिए महानगरपालिका को अनुरोध किया गया है ।
स्मरणीय है, कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम और नियन्त्रण के लिए सक्रिय सांसद् यादव के पहल में संसदीय विकास कोष से खरीद की गई एम्बुलेन्स और शव बहन को भी इसी हफ्ता उन्होंने उद्घाटन कर वीरगंज महानगरपालिका को हस्तान्तरण किया था ।