कोभीड अस्पताल में उपचारत संक्रमित ने किया आत्महत्या
बुटवल, १ मई । रुपन्देही जिला सैनामैना नगरपालिका–१ वनकट्टा स्थित अस्थायी कोभीड अस्पताल में उपचारत एक संक्रमित ने आत्महत्या किया है । ३ दिन पहले नगरपालिका द्वारा संचालित अस्पताल में आत्महत्या करनेवाले व्यक्ति रानिबगनिया निवासी ४० पुरुष हैं । उन्होंने आजसुबह शौचाल में जाकर आत्महत्या कर लिया है । बताया गया है कि कोरोना पॉजेटिभ हो जाने के बाद वह बैशाख १६ गते अस्पताल में भर्ती हुए थे ।
अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी दीपक पाण्डे के अनुसार मृतक संक्रमित तो थे, लेकिन उनमे कोई भी अन्य स्वास्थ्य समस्या नहीं था । उन्होंने कहा है कि उनकी ओर से कोई भी शिकायत भी नहीं हुई थी, लेकिन अचानक आत्महत्या हो जाने के बाद की गई प्रारम्भीक अनुसंधान से पता चला है कि उनमें ‘साइको’ संबंधी समस्या था ।