संक्रमितों के लिए ‘अस्पताल में बेड नहीं है’ कहना सरकार की लज्जास्पद अभिव्यक्तिः कांग्रेस
काठमांडू, १ मई । प्रमुख प्रतिपक्षी नेपाली कांग्रेस ने कहा है कि सरकार की ओर से ‘कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पताल में बेड नहीं है’ कहना लज्जास्पद अभिव्यक्ति है । पार्टी प्रवक्ता विश्वप्रकाश शर्मा ने आज शनिबार एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि संकट की घड़ी में नागरिकों को हौसला मिलनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने बेबस होकर लज्जास्पद अभिव्यक्ति दी है ।
अपने विज्ञप्ति में प्रवक्ता शर्मा ने कहा– ‘सरकार ने कहा है कि अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं हो सकता, ऐसी अभिव्यक्ति सरकार की बेबसी है, गैरजिम्मेवार अभिव्यक्ति है ।’ उन्होंने यह भी कहा है कि अभिव्यक्ति से यही पुष्टी होती है कि सरकार जनता की जीवन के प्रति गम्भीर नहीं है । उन्होंने कहा है कि इस तरह की निरिहता और अयोग्यता से आज का संकट समाधान होनेवाला नहीं है ।
विज्ञप्ति में आगे कहा है– ‘पूरा एक साल सत्ता–द्वन्द्व में बिता गया, संसद् बिघटन कर मध्यवधी चुनाव घोषणा की गई, समय का सदुपयोग कर प्रर्याप्त तैयारियां भी नहीं की गई । कहा गया था कि ३ महिनों के भीतर सभी नेपाली को वैक्सिन मिल जाएगी, ऐसी सस्ती लोकप्रियता और अभिव्यक्ति देनेवाला सरकार आज कहता है कि अस्पताल में बेड नहीं है, भेन्टिलेटर, अक्सिजन भी पर्याप्त नहीं है, यह निरिहता नहीं है तो और क्या है ?’
बेबस अभिव्यक्ति बंद कर युद्धस्तर में काम करने के लिए भी उन्होंने सरकार को सुझाव दिया है । प्रवक्ता शर्मा ने कहा है– ‘हर संकटपूर्ण घड़ी में नागरिकों का अभिभावक राज्य होता है । ‘बेड नहीं है’ कहने से अभिभावकत्व पुरा नहीं हो सकता ।’