Tue. Dec 10th, 2024

झापा के एक बायोग्यास कारखाना में आगलगी

काठमाडौं ।

सांकेतिक तस्वीर

झापा के एक बायोग्यास कारखाना में आगलगी हुई है । मेचीनगर नगरपालिका १५ नीलकोठी में स्थित ब्रिकेट उत्पादन करने वाले बायोग्यास कारखाना में आगलगी है यह जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय झापा ने दी है  ।

कार्यालय के सूचना अधिकारी राकेश थापा के अनुसार  आग नियन्त्रण में लेने के लिए  नेपाली सेना, नेपाल प्रहरी, सशस्त्र प्रहरी और स्थानीय द्वारा प्रयास किया जा रहा है । आग सुबहा तीन बजे लगी थी । आग लगने का कारण अब तक पता नही चला है ।

यह भी पढें   टॉस जितकर कर्णाली याक्स ने किया पहले गेंदबाजी का निर्णय

पथरी, उर्लाबारी, भद्रपुर, मेचीनगर, बिर्तामोड और दमक से दमकल घटना स्थल पर पहुँच चुके हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: