झापा के एक बायोग्यास कारखाना में आगलगी
काठमाडौं ।
झापा के एक बायोग्यास कारखाना में आगलगी हुई है । मेचीनगर नगरपालिका १५ नीलकोठी में स्थित ब्रिकेट उत्पादन करने वाले बायोग्यास कारखाना में आगलगी है यह जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय झापा ने दी है ।
कार्यालय के सूचना अधिकारी राकेश थापा के अनुसार आग नियन्त्रण में लेने के लिए नेपाली सेना, नेपाल प्रहरी, सशस्त्र प्रहरी और स्थानीय द्वारा प्रयास किया जा रहा है । आग सुबहा तीन बजे लगी थी । आग लगने का कारण अब तक पता नही चला है ।
पथरी, उर्लाबारी, भद्रपुर, मेचीनगर, बिर्तामोड और दमक से दमकल घटना स्थल पर पहुँच चुके हैं ।