कांग्रेस नेता पौडेल अस्वस्थ, पदाधिकारियों की बैठक स्थगित
काठमांडू, ३ मई । प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल अस्वस्थ हो गए हैं । प्राप्त सूचना अनुसार नेता पौडेल अस्वस्थ होने के कारण आज के लिए तय कांग्रेस पदाधिकारी बैठक स्थगित हो गया है । बैठक २ बजे पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा के निवास बुढानिलकण्ठ में तय था ।
स्मरणीइ है, प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने संसद् में विश्वास का मत लेने के लिए जो निर्णय किया है, उसके संबंध में विचार–विमर्श करने के लिए कांग्रेस ने पदाधिकारी बैठक आह्वान किया था । संसद् अधिवेशन आगामी वैशाख २७ गते से शुरु होने जा रहा है, उक्त अधिवेशन में प्रधानमन्त्री संसद् से विश्वास का मत ले रहे हैं ।