लुम्बिनी प्रदेश में श्रीवास्तव और शाही यूटर्न, पुनः मुख्यमन्त्री पोखरेल के ही पक्ष में
बुटवल, २ मई । लुम्बिनी प्रदेश के प्रदेशसभा सदस्य धर्मबहादुर लाल श्रीवास्तव और अजय शाही यूटर्न हो गए हैं । अर्थात् श्रीवास्तव और शाही ने पुनः मुख्यमन्त्री पोखरेल को ही समर्थन किया है । सूर्य चुनाव चिन्ह से निर्वाचित स्वतन्त्र समूह के श्रीवास्तव और शाही आइतबार माओवादी केन्द्र संसदीय दल के नेता कुलबहादुर केसी नेतृत्व में प्रस्तावित नयां सरकार के पक्ष में दिखाई दिए थे ।
लेकिन दोनों ने सोमबार एक संयुक्त विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए कहा है कि वे मुख्यमन्त्री पोरखेल के ही पक्ष में हैं । उन लोगों ने कहा है– ‘माननीय कुलप्रसाद केसी के नेतृत्व में नयां सरकार गठन के संबंध में जो दावा किया गया है और हमारे जो हस्ताक्षर प्रयोग किया गया है, वह बदनियतपूर्ण और त्रुटिपूर्ण है ।’