अक्सीजन अभाव में ८ संक्रमितों की मृत्यु
बुटवल, १३ मई । अक्सीजन अभाव में रुपन्देही स्थित अस्पताल में उपचारत ८ कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है । प्राप्त सूचना अनुसार बटुवल में निर्मित कोरोना विशेष अस्पताल में आईसीयू में उपचारत ५ संक्रमित और भीम अस्पताल में उपचारत ३ संक्रमितों की मृत्यु हुई है ।
बुटवल स्थित कोरोना विशेष अस्पताल का कहना है कि बुधबार से यहां अक्सीजन खत्तम होने से रुपन्देही जिला स्थायी निवासी ४ और नवलपरासी जिला स्थायी निवासी १ संक्रमितों का निधन हो गया है । अस्पताल के प्रवक्ता डा. विष्णु गौतम के अनुसार अक्सीजन की सप्लाई आधा घंटा लेट होने के कारण उन लोगों की जान चली गई ।
इसीतरह भीम अस्पताल में मरनेवाले संक्रमित लुम्बिनी सांस्कृतिक नगरपालिका–११ निवासी ३९ वर्षीय पुरुष, ओमसतिया गांवपालिका–२ निवासी ७० वर्षीय महिला और सिद्धार्थनगर नगरपालिका–४ निवासी ४४ वर्षीय महिला हैं । अस्पताल के सूचना अधिकारी डा. नारायण पोखरेल के अनुसार आंधी–तूफान के कारण विद्यतु अवरुद्ध होने से अस्पताल में अक्सीजन आपूर्ति बंद हो गई थी । डा. पोखरेल ने कहा कि मरीजों के लिए जमा ८ मिनट अक्सीजन सप्लाई बंद होने गई थी, जिस के चलते उन लोगों की मृत्यु हुई है ।

