बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने कश्मीर के एक स्कूल को दिया एक करोड़ रुपये का दान
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कश्मीर में एक स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये का दान दिया है. बता दें, अक्षय कुमार ने 17 जून को जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ- BSF) के साथ बिताया था. इसी दौरान अक्षय ने कश्मीर के नीरू गांव में एक जर्जर स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये योगदान देने की इच्छा जताई थी.
स्पॉटबॉय में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, स्कूल के लिए 27 जुलाई को आधारशिला रख दी गई है. इस स्कूल का नाम अक्षय के पिता स्वर्गीय हरिओम भाटिया के नाम पर रखा गया है. वहीं, बीएसएफ द्वारा एक ट्वीट करते हुए भी इस बात की जानकारी दी गई.