आदित्य कुमार झा बने अररिया नगर थानाध्यक्ष
माला मिश्रा जोगबनी/ बिराटनगर । अररिया जिला मुख्यालय के नगर थानाध्यक्ष पद पर आदित्य कुमार झा ने योगदान दिया है । पूर्व थानाध्यक्ष सुनील कुमार का किशनगंज तबादला होने से उक्त जगह उन्हें जिम्मेवारी सौपी गई है । अररिया के नए थानाध्यक्ष बनाए जाने पर भारत नेपाल मैत्री समाज जोगबनी, मैथिल ब्राह्मण महासभा नेपाल ने पुलिस कप्तान को बधाई देते हुए थानाध्यक्ष को सफल कार्यकाल का शुभकामना दिया है ।
Loading...