Fri. Sep 13th, 2024

माधव नेपाल और महन्थ ठाकुर गुट आज निर्वाचन आयोग में

काठमाडौं ।



निर्वाचन आयोग ने माधव नेपाल नेतृत्व के नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत समाजवादी) और महन्थ ठाकुर नेतृत्व के लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी नेपाल को शनाख्त के लिए बुलाया है ।

काठमाडौं निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता राजकुमार श्रेष्ठ ने दोनों  दल के पदाधिकारी सनाखत के लिए  आयोग में  भौतिक रूप में उपस्थिति ददेने के लिए कहा है । संसदीय दल और केन्द्रीय समिति में २० प्रतिशत के समर्थन में दल विभाजन होने की राजनीतिक दलसम्बन्धी अध्यादेश जारी होने के साथ ही नेकपा एमाले औपचारिक रूप में विभाजित हो गई है। इसके साथ ही नेता नेपाल पक्ष के ९५  केन्द्रीय सदस्य और ३१ से अधिक सांसद ने नेकपा (एकीकृत समाजवादी) नाम का नया दल पंजीयन कराया है ।

यह भी पढें   सत्ता साझेदार दलों की बैठक आज होगी

नेता नेपालल ने एमाले के २०३ सदस्यीय केन्द्रीय कमिटी के ५८ लोगों के  नाम आयोग में पेश किया था पर  दल दर्ता के निवेदन में हस्ताक्षर नहीं होने के कारण ७  का परिचय नही हो सकता है । बावजूद यसके नए दल के लिए संख्या पूरी है ।

इसी तरह जनता समाजवादी पार्टी विभाजित होकर महन्थ ठाकुर के नेतृत्व में लोसपा नेपाल गठन हुआ है ।

बुधबार सुबह १०ः३० से दिन के २ बजे के भीतर दोनों दल का शनाख्त कर के इस सम्बन्ध में निर्णय देगा ।

यह भी पढें   गोर्खा मीडिया में गलत ढंग से सहकारी का पैसा आया लेकिन इसमें मेरी कोई संलग्नता नहीं – रवि लामिछाने


About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: