बिराटनगर के रानी में लायंस क्लब ऑफ बिराटनगर ग्लोबल का रक्तदान शिविर
माला मिश्रा बिराटनगर । शनिवार को बिराटनगर के वार्ड 15 सटे में लायंस क्लब ऑफ ग्लोबल के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जिसमे 38 लोगो ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में वार्ड 15 का अध्यक्ष मोहम्मद असलम, सामाजिक कार्यकर्ता रुस्तम अली अतिथि के रूप में उपस्थित हो क्लब के लोगो का हौशला अफजाई किया । शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी बिराटनगर के स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय हो रक्त संकलन किया । शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी का स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रहे । लायंस क्लब ग्लोबल का अध्यक्ष मोहम्मद नशरूल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदो का सेवा करना है । संकलित रक्त किसी को जीवन देगा । इस मौके पर अतिथियों के द्वारा रक्तदाता को प्रमाणपत्र सौपा । इस मौके पर क्लब का डायरेक्टर जाकिर हुसैन ,जुआइन्ट चैयरपर्सन एमडी मोजाहिद , लोयो जफर इकवाल , क्लब का कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल , प्रोग्राम कोडिनेटर नशिम जावेद सक्रिय हो सेवा दिया । कार्यक्रम का सफल संचालन में करीम फाउंडेशन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा । फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ता सक्रिय हो सेवा दिया । इस मौके पर सीमा पर सक्रिय तीन स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया ।