Fri. May 3rd, 2024

मैं राजनीति से बिदा होकर युवाओं को नेतृत्व हस्तान्तरण करना चाहता हूँः प्रचण्ड

पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ फाईल तस्वीर

काठमांडू, २८ अगस्त । नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने दावा किया है कि वह पार्टी नेतृत्व युवाओं को हस्तान्तरण करने के लिए तैयार हैं । शनिबार पार्टी संबंद्ध युवाओं की संस्था ‘वाईसीएल’ की राष्ट्रीय भेला को सम्बोधन करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया है कि उन्होंने कहा कि इसके लिए युवाओं को तयार होना जरुरी है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा– ‘मैं राजनीति से बिदा होना चाहता हूँ । लेकिन हमारे पार्टी के युवा तैयार ना होने तक मुझे ही दुःख करना पड़ेगा । मेरी तो चाहत है कि जल्द से जल्द राजनीति बिदा होकर संस्मरण लिखूं ।’ उन्होंने आगे कहा– ‘जब युवा वर्ग नेतृत्व के लिए तैयार होंगे, तब मैं भिन्न भूमिका में जाना चाहता हूँ ।’ उन्होंने यह भी कहा कि जनयुद्ध के समय में माओवादी से संबद्ध युवा वर्ग सशक्त रुप में क्रियाशील रहा था, लेकिन आज स्खलित होते जा रहे हैं, पद और प्रतिष्ठा के पीछे भाग रहे हैं ।
अध्यक्ष प्रचण्ड ने यह भी कहा कि माओवादी अब २० प्रतिशत युवाओं को केन्द्रीय समिति में रख रही है । उनका मानना है कि माओवादी पार्टी अन्य पार्टियों में से कुछ अलग होना चाहिए ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: